¡Sorpréndeme!

Fresh Snowfall Shimla | शिमला में बर्फबारी के साथ पर्यटकों ने की मस्ती | Snowfall in Shimla

2022-02-03 63 Dailymotion

himachal pradesh में ताजा snowfall से जहां ग्रामीण भागों में यातायात ठप हो गया है। वहीं, प्रदेश की राजधानी shimla में tourists ने बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया। शहर के ऐतिहासिक ridge व mallroad पर सैलानियों ने में snow में मस्ती की। इसके अलावा solan के Kasauli में इस सर्दी के सीजन की पहली बर्फबारी का पर्यटकों ने जमकर लुत्फ उठाया। sky से गिरते बर्फ के फाहों को देखकर सैलानी खुशी से झूम उठे।